मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल : यादव…
मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल : यादव...

भोपाल, 19 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉडकास्ट के दौरान शहडोल के छोटे से गांव के खिलाड़ियों का जिक्र कर उनका मनोबल बढ़ाया है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्यप्रदेश से अत्यंत प्रेम है, इसीलिए हम कहते हैं कि ‘एमपी के मन में मोदी’। शहडोल के छोटे से गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसके पहले अपने शहडोल प्रवास के दौरान विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों से भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया था। अब उन्होंने अपने पॉडकास्ट के दौरान इन खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिसकी राज्य भर में चर्चा हो रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट