मोदी ने की पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल बनाये जाने की सराहना…

मोदी ने की पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल बनाये जाने की सराहना…

नई दिल्ली, 08 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटिकन में भारतीय कैथोलिक पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल बनाये जाने की सराहना की है।
श्री मोदी ने रविवार को इसे भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात बताते हुए जॉर्ज जैकब कूवाकड के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। पादरी कूवाकड को वेटिकन में आयोजित एक समारोह में कार्डिनल की उपाधि प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है! ‘हिज होलीनेस’ पोप फ्रांसिस द्वारा ‘हिज एमिनेंस’ जॉर्ज जैकब कूवाकड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाये जाने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के एक उत्साही अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि भारत सरकार ने समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को वेटिकन भेजा है। समारोह से पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
सेंट पीटर बैसिलिका में आयोजित समारोह में दुनिया भर के 20 अन्य पादरियों को शीर्ष कैथोलिक पादरियों की उपस्थिति में कार्डिनल बनाया गया। मौजूदा व्यवस्था में, पादरी कूवाकड छठे भारतीय कार्डिनल हैं। उनकी पदोन्नति से कैथोलिक चर्च के पदानुक्रम में भारतीय प्रतिनिधित्व को एक बड़ा बढ़ावा मिला है। इक्यावन वर्षीय कूवाकड कार्डिनल के पद पर सीधे पदोन्नत होने वाले भारत के पहले पादरी बन गये हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इससे पहले, भारत के सभी अन्य कार्डिनल इस सम्मान को प्राप्त करने से पहले बिशप या आर्कबिशप के पद पर थे। वह चंगनाचेरी के सिरो-मालाबार कैथोलिक आर्चडायोसिस से जुड़े हुए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button