मोदी की मौजूदगी में डीजीपी कांफ्रेंस में लिये जा सकते हैं अहम फैसले
मोदी की मौजूदगी में डीजीपी कांफ्रेंस में लिये जा सकते हैं अहम फैसले
लखनऊ, 20 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे 56वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक. महानिरीक्षक सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कुछ अहम निर्णय लिये जाने की उम्मीद है।
तीन दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शिरकत कर रहे हैं। श्री मोदी आज और कल यानी रविवार को पूरे दिन सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। वह आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 7.15 बजे तक पुलिस मुख्यालय में रहेंगे। लगभग दस घण्टे पुलिस मुख्यालय में बिताने के बाद वह राजभवन वापस आएंगे फिर रात्रि 8 बजे वह वापस पुलिस मुख्यालय आएंगे और पुलिस महानिदेशकों के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। रात्रि 9.15 बजे वह रात्रि विश्राम के लिए वापस राजभवन आएंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भूकंप के झटके
प्रधानमंत्री रविवार को भी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। रविवार को भी वह सुबह 9.10 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे और शाम तक कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे। शाम 4.30 बजे वह अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में नक्सलवाद,आतंकवाद और माफिया तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सम्मेलन के पहले दिन आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिनमें जेल सुधार, कट्टरवाद से मिल रही चुनौतियाँ तथा पुलिस प्रशिक्षण जैसे विषय शामिल रहे। इस वर्ष पहली बार, सम्मेलन में चर्चा किए जाने वाले समसामयिक सुरक्षा मुद्दों पर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 200 से अधिक विभिन्न वरिष्ठता के अधिकारियों से उनके विचार मांगे गए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भूकंप के झटके