मेक्सिको बार में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत..
मेक्सिको बार में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत..
मेक्सिको सिटी, 06 जनवरी। मेक्सिको के दक्षिण-पूर्वी तबास्को राज्य की राजधानी विलाहरमोसा में एक बार में हथियारबंद लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए है। राज्य अधिकारियों ने रविवार को यह पुष्टि की। राज्य सरकार के प्रवक्ता फर्नांडो वाज़क्वेज़ रोसास ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार रात की घटना के बाद “राज्य और संघीय बलों ने विलाहरमोसा के तामुल्टे पड़ोस में बार में पांच लोगों की गोलियों से हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है।’ प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी में सात लोग घायल भी हुए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट