मृणाल ने ‘बेशकीमती’ तस्वीर साझा कर डेमी मूर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…

मृणाल ने ‘बेशकीमती’ तस्वीर साझा कर डेमी मूर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…

मुंबई, 17 नवंबर । डेमी मूर को उनके 62वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने उनकी 2018 की फिल्म ‘लव सोनिया’ मूवी से एक पुरानी फोटो शेयर की है।

मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस मृणाल स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और मूर ध्यान से निर्देशक की बातें सुन रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अभी-अभी ये बेशकीमती तस्वीरें मिलीं। जन्मदिन की बधाई सुंदर डेमी मूर।”

“लव सोनिया” फिल्म तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित और डेविड वोमार्क द्वारा निर्मित है। जिसमें मृणाल ने टाइटल किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अलावा रिया सिसोदिया, फ्रीडा पिंटो, डेमी मूर, मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, राजकुमार राव और साई ताम्हणकर भी थे।

यह ड्रामा फिल्म सोनिया के कर्ज में डूबे पिता की कहानी है जो उसकी बहन को बेच देता है। सोनिया उसे बचाने के लिए यात्रा पर निकलती है। सोनिया की जिंदगी में एक असामान्य मोड़ तब आता है जब वह देह व्यापार की दुनिया में फंस जाती है।

बता दें कि 2 नवंबर को मृणाल ने एक प्रशंसक को डपटा था। इसलिए क्योंकि उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी और अपने फॉलोअर्स से उस व्यक्ति को ट्रोल न करने की अपील भी की खी।

ये दिलचस्प किस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपने फॉलोअर्स से बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जहां उनकी मुलाकात एक ऐसे प्रशंसक से हुई जिसने कई अभिनेत्रियों के साथ अपनी तस्वीर को एडिट किया है।

पहले तो मृणाल को बहुत खुशी हुई कि वह किसी की खुशी का कारण बन सकीं। लेकिन जब उन्होंने फैन के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो उन्हें पता चला कि फैन ने दूसरी अभिनेत्रियों के साथ भी अपनी तस्वीरें एडिट की हुई हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा, “यार दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट कर दिया कुछ। और पहले जब मैंने देखा मैं खुश हुई। मैं ऐसी थी जैसे चल किसी और के साथ ना सही। इन के साथ ही सही, मैं दिवाली तो मना रही हूं। फिर मैंने उसका पेज खोला और फिर मैंने देखा कि उसने हर अभिनेत्री के साथ अपने वीडियो एडिट किए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा दिल टूट गया था। मैं बहुत दुखी थी। लेकिन मुझे उनकी एडिटिंग स्किल्स बहुत पसंद हैं और मैं वाकई प्रार्थना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि वह अपनी कला का इस्तेमाल सही कामों के लिए करें। लेकिन कृपया उन्हें बुरी बातें न कहें। हो सकता है कि उनका इरादा बुरा न रहा हो। और मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि वो और लोगों का दिल न तोड़ें।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button