मुरादाबाद : मुख्य व राष्ट्रीय राजमार्ग के तीन-तीन पेट्रोल पंप संचालक 15 अगस्त को होंगे सम्मानित.

मुरादाबाद : मुख्य व राष्ट्रीय राजमार्ग के तीन-तीन पेट्रोल पंप संचालक 15 अगस्त को होंगे सम्मानित.

मुरादाबाद, 13 अगस्त। मुख्य एवं राष्ट्रीय मार्ग के मंडल के जिलों के तीन-तीन पेट्रोल पंप संचालकों को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह 15 अगस्त को सम्मानित करेंगे। मंडलायुक्त की पहल पर मिशन शक्ति के तहत ऐसे पेट्रोल पंप पर महिलाओं के लिए सुविधायुक्त शौचालय निर्माण कराया गया। साथ ही इन पेट्रोल पंप पर सैनिटरी नैपकिन पैक भी महिलाओं के मांगने पर उपलब्ध कराया है और आगे भी यह सुविधा जारी रहेगी। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के 41 सहित 111 पेट्रोल पंप पर महिलाओं के लिए शौचालय, पेपर रोल, मिनरल वाटर और सैनिटरी पैड आदि उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें मुरादाबाद में 157, बिजनौर में 179, अमरोहा में 32, रामपुर में 15 और सम्भल में 143 पैड महिलाओं के मांगने पर सशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इसमें से हर जिले से चिह्नित तीन-तीन पेट्रोल पंप संचालकों को मंडलायुक्त 15 अगस्त को आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि इन पेट्रोल पंप पर सुझाव पुस्तिका और शिकायत पेटिका भी रखवाई गई है। जिसका उपयोग इन पेट्रोल पंप पर आने वाली महिला-पुरूष कर सकते हैं।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button