मुंबईः हाउसिंग सोसाइटी में लगी आग…

मुंबईः हाउसिंग सोसाइटी में लगी आग…

मुंबई, 24 मार्च । मुंबई के विद्याविहार पश्चिम स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
दमकल कर्मियों ने बताया कि तड़के करीब 04:35 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग पहली और दूसरी मंजिल पर 05 फ्लैटों में लगी थी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे आईसीयू में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि आग बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान, लकड़ी के फर्नीचर, एसी यूनिट, कपड़े, ग्राउंड और पोडियम के पहले और दूसरे फ्लोर की लॉबी और ऊपरी 13वीं मंजिल की ऊंची इमारत में लकड़ी की दीवार की फिटिंग, जूते के रैक, लकड़ी के फर्नीचर आदि तक ही सीमित थी। घायलों में उदय गंगन और सभाजीत यादव नाम के दो सुरक्षा गार्ड हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button