महायुति सरकार के विकास कार्यों के चलते मिली जीत : किरीट सोमैया…
महायुति सरकार के विकास कार्यों के चलते मिली जीत : किरीट सोमैया…
मुंबई, । महाराष्ट्र में महायुति जीत की ओर अग्रसर है। उधर, महाविकास अघाड़ी की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिर चुका है। इसी पर भरतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा, “ यह वोट जिहाद के विरुद्ध धर्म युद्ध की जीत है। वोट जिहाद के लिए राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में जो पैसा भेजा था, उसमें से ईडी अब तक 300 करोड़ से ज्यादा रिकवर कर चुकी है। यह पराजय उद्धव ठाकरे और संजय राउत द्वारा कोविड में किए घोटाला का नतीजा है।”
उन्होने कहा , “आज महायुति की सरकार ने सवा दो साल में विकास के काम किए हैं, यह उसी की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। सीएम योगी ने कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे। वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह वोट जिहाद के विरुद्ध धर्म युद्ध की लड़ाई है। छत्रपति शिवाजी महाराज के मानने वाले महाराष्ट्र के लोगों ने आज यह प्रत्यक्ष प्रमाण दे दिया है कि आखिर कैसे वोट जिहाद को रोका जा सकता है।”
उधर, महाराष्ट्र में महायुति की जीत को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। नतीजों में कुछ ना कुछ गड़बड़ी जरूर हुई है। एकनाथ शिंदे गुट के नेता को जीत नहीं मिल सकती है।
बता दें कि खबर लिखे जाने तक महायुति गठबंधन को (221) और महाविकास अघाड़ी को 52 सीट मिलती हुई नजर आ रही है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए थे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट