ममता ने हकीम-वर्मा को किया फोन, होटल में लगी आग की घटना की ली जानकारी…
ममता ने हकीम-वर्मा को किया फोन, होटल में लगी आग की घटना की ली जानकारी…

कोलकाता, 30 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महापौर फिरहाद हकीम और कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को फोन करके मध्य कोलकाता में लगी भीषण आग के बारे में जानकारी ली, जिसमें अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद सुश्री बनर्जी ने तुरंत श्री हकीम और श्री५ वर्मा को फोन किया और दोनों को बचाव अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद रहने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को होटल में ठहरे कई बाहरी राज्यों के आगंतुकों के परिवारों से तुरंत संपर्क करने का निर्देश दिया और कहा कि जख्मी लोगों का उचित उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए। सुश्री बनर्जी नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के लिए इस समय दीघा में हैं
गौरतलब है कि मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार में फलपट्टी मछुआ के पास स्थित ऋतुराज होटल में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ऋतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे आग लग गई। अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं और आपातकालीन टीमों ने कई लोगों को बचाया है।”
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुख्य रूप से तीन अस्पतालों में भेजा गया है, जिनमें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शामिल हैं। आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
मौके पर पहुंचे कोलकाता पुलिस के आयुक्त ने कहा, “अगर कोई लापरवाही या गड़बड़ी पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
आग बुझाने के लिए दस दमकल गाड़ियां भेजी गईं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। ज्यादातर पीड़ितों की मौत दम घुटने से हुई है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। मंगलवार देर रात घटनास्थल पर मौजूद श्री हकीम ने संवाददाताओं को बताया, “आग दूसरी मंजिल पर लगी और जल्दी ही इमारत की दूसरी मंजिलों तक फैल गई। एक फोरेंसिक टीम के घटनास्थल पर आने की उम्मीद है और उनकी जांच के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल पाएगा।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट