मंदिरों और सोसाइटियों में हनुमान जयंती मनाई,.

मंदिरों और सोसाइटियों में हनुमान जयंती मनाई,..

ट्रांस हिंडन, टीएचए में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को मंदिरों, सोसाइटियों और औद्योगिक क्षेत्र में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। टीएचए के बुधवार से ही मंदिरों में राम भक्त हनुमान की जयंती मनाने की तैयारियां शुरू हो गई थी। बुधवार को ट्रांस हिंडन के विभिन्न मंदिरों में श्री रामचरितमानस का पाठ शुरू किया गया। इस दौरान इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-चार स्थित श्री बालाजी मंदिर, शिप्रा रिवेरा मंदिर, शिप्रा सनसिटी मंदिर, राजबाग स्थित भारत विकास परिषद साहिबाबाद और श्री सनातन धर्म मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल फेडरेशन उत्तर प्रदेश द्वारा मां भगवती मंदिर के पास हनुमान जयंती पर अखंड रामायण पाठ करने के बाद गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया। टीएचए के विभिन्न मंदिरों में रामचरित मानस और सुंदरकांड का पाठ होने के बाद हनुमान जी का शृंगार और भव्य पूजन किया गया। इसके बाद गुरुवार को जगह-जगह भंडारे का अयोजन किया गया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button