भिण्ड में सडक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या सात हुई…

भिण्ड में सडक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या सात हुई…

भिण्ड, 19 फरवरी। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार डंपर और लोडिंग वाहन के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या यह छह से बढ़कर सात हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में कल दर्दनाक सड़क हादसा में तेज रफ्तार डंपर और सड़क किनारे खड़ी बाइक और लोडिंग वाहन के बीच टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना में 20 लोग घायल हो गए। बाद में दो और लोगों की रात में ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी 18 लोगों का इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ लोग डंपर के साथ घिसटते चले गए। दुर्घटना की वजह डंपर चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान अरुण, गुड्डी, राजकुमारी, प्रद्युमन, हेमलता, सरोज और रजनी के रूप में हुयी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button