भारतीय मूल के अक्षय भाटिया को कॉर्न फेरी टूर का खिताब
भारतीय मूल के अक्षय भाटिया को कॉर्न फेरी टूर का खिताब
बहामास, 20 जनवरी। भारतीय मूल के युवा गोल्फर अक्षय भाटिया ने यहां सैंडल्स एमराल्ड बे में कोर्न फेरी टूर के बहामास ग्रेट एक्जुमा क्लासिक का खिताब जीता।
इस जीत से 19 वर्षीय भाटिया 1990 में टूर की स्थापना के बाद से कोर्न फेरी टूर की कोई प्रतियोगिता जीतने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को
भाटिया ने अंतिम दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह दो शॉट से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने कुल 14 अंडर 274 का स्कोर बनाया। पॉल हेनली 12 अंडर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
अमेरिका में रहने वाले भाटिया आस्ट्रेलिया के विश्व में पूर्व नंबर एक गोल्फर जैसन डे और कोरियाई स्टार सुंगजी इम के बाद तीसरे किशोर खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह टूर्नामेंट जीता।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारतीय युवक का अपहरण चिंताजनक : राहुल