भारतीय महिला हॉकी टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना…

भारतीय महिला हॉकी टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना…

बेंगलुरु, 21 अप्रैल । भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से शुरु होने वाली पांच मैचों की आगामी सीरीज के लिए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार देर रात ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई। भारतीय टीम मैत्री सीरीज की शुरुआत में 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो मैच खेलेंगी। इसके बाद एक, तीन और चार मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ मैच होंगे। ये सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 26 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई सलीमा टेटे करेंगी तथा अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप कप्तान होगी। रवाना होने से पहले कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “इस दौरे पर टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमने बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में कड़ी मेहनत की है, और हर कोई इस चुनौती को लेने के लिए उत्साहित है। यह दौरा हमें यूरोप में प्रो लीग में जाने से पहले अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button