भारत, अरब अमीरात व्यापक रणनीतिक साझेदारी को अधिक मज़बूत बनाने को प्रतिबद्ध…
भारत, अरब अमीरात व्यापक रणनीतिक साझेदारी को अधिक मज़बूत बनाने को प्रतिबद्ध…

नई दिल्ली, 31 जुलाई । भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत और अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने प्रतिबद्धता दोहराते हुए द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने दोनों देशों के लोगों के साझा लाभ के लिए सहयोग का दायरा बढ़ाने पर ज़ोर दिया। शेख मोहम्मद ने लंबे समय तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने पर श्री मोदी को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्र की सेवा में उनकी निरंतर सफलता की कामना की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को उनकी शुभकामनाओं और भारत के लोगों के प्रति व्यक्त स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट