ब्लाईन्ड मर्डर मे षडयन्त्रकारी महिला आरोपी गिरफतार, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल
ब्लाईन्ड मर्डर मे षडयन्त्रकारी महिला आरोपी गिरफतार, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल
सोनीपत, 08 जनवरी। ब्लाईन्ड मर्डर की घटना मे जिले के थाना राई की पुलिस ने षडयन्त्रकारी महिला आरोपी बीना पत्नी राकेश निवासी मेहन्दीपुर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। राजकुमार पुत्र पालेराम निवासी मेहन्दीपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि मेरा भाई फूलकवार उर्फ राकेश शादी में गया था वापिस आते समय रास्ते में अज्ञात वाहन में टक्कर लगने से कार में आग लगने के कारण मौत हो
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
गई है। थाना राई पुलिस ने आरोपियों अन्जीत पुत्र राजबीर व देवेन्द्र पुत्र औमप्रकाश को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि शादी के बाद हुई कहासुनी के चलते कार में आग लगाने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान षडयन्त्रकारी महिला उक्त आरोपी बीना पत्नी राकेश को भी गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश की जनता के भरोसे का नाम अखिलेश यादव है : कलामुद्दीन