बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में होटल में आग लगने से तीन विदेशियों की मौत..

बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में होटल में आग लगने से तीन विदेशियों की मौत..

बैंकॉक,। बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खाओ सैन रोड पर स्थित एक होटल में आग लग गई, जिसमें तीन विदेशियों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। थाईलैंड पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रविवार रात आग में मरने वाले तीनों लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दो की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई।

पुलिस ने बताया कि आग छह मंजिला एम्बर होटल की पांचवीं मंजिल पर लगी। खाओ सैन रोड बैंकॉक में ‘बैकपैकर स्ट्रीट’ के रूप में मशहूर है।

आग पर काबू पा लिया गया तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जिस समय आग लगी उस समय होटल में 75 लोग ठहरे हुए थे। आग में सात लोग झुलस गए, जिनमें दो थाईलैंड के और पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं।

बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने घटना के बाद नववर्ष समारोहों के मद्देनजर सुरक्षा के महत्व पर बल दिया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button