बैंक के निपटा लें जरुरी काम, फरवरी में आठ दिन बैंक में रहेंगी छुट्टियां..
बैंक के निपटा लें जरुरी काम, फरवरी में आठ दिन बैंक में रहेंगी छुट्टियां..

नई दिल्ली, नए साल का जनवरी माह खत्म होने वाला है और फरवरी की शुरुआत होने वाली है। फरवरी में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। इस महीने के 28 दिनों में से 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा कई त्योहारों और खास दिनों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। पूरे देश के बैंक फरवरी में 8 दिन बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं। रविवार के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी देशभर के बैंक बंद रहते हैं। बैंकों में छुट्टी होने से कई बार जरूरी काम अटक जाते हैं, लेकिन अब बैंकों द्वारा ज्यादातर सर्विसेज को ऑनलाइन करने की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। खास बात यह है कि छुट्टी वाले दिन बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं। इसलिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर समेत कई काम कर सकते हैं।
ये रही छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 फरवरी, (सोमवार): अगरतला में सरस्वती पूजा बैंक बंद
11 फरवरी, (मंगलवार): चेन्नई में थाई पूसाम बैंक बंद
12 फरवरी, (बुधवार): शिमला में गुरु रविदास जयंती बैंक बंद
15 फरवरी, (शनिवार): इंफाल में लुई-नगाई-नी बैंक बंद
19 फरवरी, (बुधवार): बेलापुर, नागपुर और मुंबई में शिवाजी जयंती बैंक बंद
20 फरवरी, (गुरुवार): आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस बैंक बंद
26 फरवरी, (बुधवार): महाशिवरात्रि पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 फरवरी, (शुक्रवार): गंगटोक क्षेत्र में लोसर के अवसर पर बैंक बंद
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट