बीएसएफ कश्मीर ने एन.एन.डी. दुबे के सम्मान में किया ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का प्रीमियर…

बीएसएफ कश्मीर ने एन.एन.डी. दुबे के सम्मान में किया ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का प्रीमियर…

कश्मीर, 29 अप्रैल । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का खास प्रीमियर बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी नरेंद्र नाथ धर दुबे को सम्मान देने के लिये आयोजित किया।

सच्ची घटना पर बनी फिल्म ग्राउंड जीरो में बीएसएफ के पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज हुयी है। इस बीच बीएसएफ कश्मीर ने इस फिल्म का एक खास प्रीमियर नरेंद्र नाथ धर दुबे के लिये रखा।

बीएसएफ कश्मीर ने सोशल मीडिया पर इवेंट की कुछ झलकियां शेयर करते हुए लिखा, शौर्य और बलिदान को सलाम, बीएसएफ कश्मीर ने असली हीरो श्री एन एन डी दुबे (रिटायर्ड डीआईजी) के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ का खास प्रीमियर होस्ट किया। अफसरों, एसओज़, जवानों और उनके परिवारों ने इसमें शिरकत की। ये बहादुरी का जश्न मनाने वाला गर्व भरा पल था।

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक दमदार नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button