बिल्डर प्रतिनिधि रहे नदारद, किसानों के साथ नहीं हो सकी बैठक.
बिल्डर प्रतिनिधि रहे नदारद, किसानों के साथ नहीं हो सकी बैठक..

गाजियाबाद, 17 अक्टूबर हाईटेक टाउनशिप से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर जीडीए ने सोमवार को किसान और सन सिटी बिल्डर के बीच बैठक बुलाई थी। लेकिन बिल्डर प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने के कारण बैठक निरस्त हो गई। इससे किसान प्रतिनिधियों में रोष है। किसानों का कहना है कि जीडीए द्वारा बैठक बुलाने के बाद भी बिल्डर प्रतिनिधि क्यों नहीं आए। अगर बैठक निरस्त करनी थी, तो किसानों को पूर्व में ही अवगत क्यों नहीं किया गया।
भारतीय किसान संगठन एकता के जिलाध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि जीडीए तहसीलदार की तरफ से किसानों को 17 अक्टूबर को होने वाली बैठक के बारे में पत्र भेजा गया था। इसी को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल तय वक्त पर जीडीए पहुंचा, लेकिन जीडीए अधिकारियों ने बिल्डर प्रतिनिधियों के नहीं आने की बात कहते हुए बैठक निरस्त कर दी। इससे नाराज जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को इस बारे में पूर्व में क्यों नहीं बताया गया। जबकि यह बैठक जीडीए ने ही तय की थी। बता दें कि हाईटेक टाउनशिप से प्रभावित किसानों की समस्या इतने सालों में दूर नहीं हुई है। किसान सन सिटी बिल्डर ने जितने भी किसानों की जमीन ली है, उन सभी किसानों को आठ फीसदी भूखंड तुरंत दिए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बिल्डर की डीपीआर से बाहर की गई जमीन भी किसानों को तुरंत वापस दी जाए। सन सिटी से प्रभावित ग्रामों की जमीनों का एक रेट किया जाए आदि मांगे हैं।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट