बस हादसे के बाद दो एआरटीओ निलंबित, आयुक्त कुमायूं करेंगे मजिस्ट्रियल जांच…

बस हादसे के बाद दो एआरटीओ निलंबित, आयुक्त कुमायूं करेंगे मजिस्ट्रियल जांच…

देहरादून, 04 नवंबर। उत्तराखंड के अल्मोडा जनपद अंतर्गत सोमवार सुबह एक यात्री बस के खाई में गिरने और कई यात्रियों के हताहत होने के मामले की जांच कुमायूं मंडल के आयुक्त दीपक रावत करेंगे।
साथ ही इस मामले को लेकर अल्मोडा और पौड़ी जनपद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), प्रवर्तन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की गई है।
बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतक यात्रियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 01-01 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुक्त, कुमाऊं मंडल, दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button