बलोचों पर तिलमिलाए मुनीर बोले-पूरी ताकत से करें हमला…

बलोचों पर तिलमिलाए मुनीर बोले-पूरी ताकत से करें हमला…

रावलपिंडी, 12 अप्रैल बलूचिस्तान में तेज होती आजादी की मांग और विरोध प्रदर्शमों के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तिलमिलाहट सामने आई है। रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर में 268वें कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए कहा, अब अगर बलोच खैबर पख्तूनख्वा या फिर बलूचिस्तान में कहीं भी हिंसा करते हैं तो उसका पूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाए। मालूम हो कि पिछले करीब दो दशक से बलोच पाकिस््तान से अलगक स्वतंत्र राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने के आरोप भी लगा रहे हैं। उधर पूर्व पीएम व सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने संकटग्रस्त प्रांत के लिए ‘सियासी हल’ का आह्वान किया है। नवाज ने इस संदर्भ में बलूचिस्तान से पूर्व सीएम ड. अब्दुल मलिक बलोच से भी मुलाकात की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button