बंगाल में हर्षोल्लास से मनी महावीर जयंती, ममता और शुभेंदु ने दी शुभकामनाएं….

बंगाल में हर्षोल्लास से मनी महावीर जयंती, ममता और शुभेंदु ने दी शुभकामनाएं….

कोलकाता, 10 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक महावीर जयंती पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
यह दिन वर्तमान अवसर्पिणी के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर (सर्वोच्च उपदेशक) महावीर के जन्म का उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
सुश्री बनर्जी ने एक संदेश में कहा, “महावीर जयंती के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। भगवान महावीर की शांति, सत्य और अहिंसा की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करें।”
राज्य सरकार ने महान भगवान महावीर के सम्मान में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
श्री अधिकारी ने एक अलग संदेश में लोगों को महावीर जयंती के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान महावीर की अहिंसा, करुणा और निस्वार्थता की शाश्वत शिक्षाएं हम सभी का मार्गदर्शन करें और हमें सही मार्ग पर चलने तथा अपने समाज को शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें।”
जैन ग्रंथों के अनुसार, भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व (चैत्र सुद 13) में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन हुआ था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button