बंगाल के खिलाफ यूपी योद्धाज को मिली करीबी शिकस्त..
बंगाल के खिलाफ यूपी योद्धाज को मिली करीबी शिकस्त..

जयपुर, 17 सितंबर । शिवम चौधरी (7), गुमान सिंह (5), गगन गौड़ा (7) और डिफेंस (13 अंक) के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के अपने छठे मुकाबले में बंगाल वारियर्स को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 37-41 के अंतर से करीबी शिकस्त को मजबूर होना पड़ा। गुमान (5) औऱ अपने डिफेंस के दम पर यूपी ने हाफटाइम तक 18-13 की लीड ले रखी थी। गगन (7) अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे थे लेकिन इसकी भरपाई गुमान ने की और टीम को शुरुआती 10 मिनट में ही 12-5 से आगे कर दिया था।
यूपी की टीम ने देवांक पर लगाम लगाए रखा और 10 मिनट के भीतर बंगाल को पहली बार आलआउट कर दिया। यूपी के डिफेंस ने पहले हाफ में खासतौर पर देवांक को निशाना बनाया और तीन बार उनका शिकार किया। हाफटाइम के बाद भी यूपी के डिफेंस ने देवांक पर निशाना बनाए रखा। गुमान अंक ले रहे थे और यूपी का डिफेंस हर बार अच्छी पकड़ के साथ फासले को बरकरार रखा था। बंगाल के डिफेंस ने गुमान को लपका तो हितेश और साहुल ने मनप्रीत का शिकार कर स्कोर 16-10 कर दिया। इस बीच रिवाइव होकर आए देवांक ने दो अंक की रेड के साथ फासला 4 का कर दिया लेकिन अगली रेड पर आशू ने देवांक को लपक लिया। फिर हाफटाइम से ठीक पहले आशू ने पुनीत को लपक स्कोर 18-13 कर दिया।
हाफटाइम के बाद यूपी ने दो अंक गंवाए लेकिन फिर उसने देवांक को लपक लिया और फिर महेंदर ने पुनीत का शिकार किया। हाफटाइम के बाद देवांक ने बोनस लिया और फिर बंगाल के डिफेंस ने गगन को लपक फासला 3 का कर दिया लेकिन देवांक को लपक यूपी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। 30 मिनट की समाप्ति तक यूपी 3 अंक से आगे थे। ब्रेक के बाद यूपी आलआउट हुई। बंगाल को एक अंक की लीड मिली लेकिन इसके बाद उसने लगातार चार अंक लेकर 30-29 की लीड ले ली। इसके बाद बंगाल ने बराबरी कर ली लेकिन गगन ने यूपी को फिर लीड दिला दी। अंतिम पलों में बंगाल ने अपनी पकड़ मजबूत की और आलआउट लिया लेकिन यह यूपी की बदकिस्मती रही कि दो मौकों पर उसके रेडर सुपर रेड से चूक गए। इस मैच में हालांकि यूपी के डिफेंस ने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे यही संकेत मिला है कि यह टीम आने वाले मुकाबले में जोरदार वापसी करेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट