फोन चलाने पर कभी खराब नहीं होंगी आंखे! बस आज ही ऑन कर लें ये फीचर….

फोन चलाने पर कभी खराब नहीं होंगी आंखे! बस आज ही ऑन कर लें ये फीचर….

आज के वक्त में फोन का इस्तेमाल बढ़ गया है। ऑफिस में सारा कामकाज ऑनलाइन हो गया है, जिससे लोग लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा घर में स्मार्टफोन पर रील्स देखते हैं। साथ ही फिल्म देखने से लेकर हर एक काम स्मार्टफोन पर हो रहा है। इससे आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है। वही कुछ लोगों को फोन को पास से देखने की आदत होती है, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इससे बचने को आईफोन एक फीचर पेश करता है।

कैसे काम करता है फीचर
आईफोन के इस फीचर को Screen Distance के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से जाहिर है यह फीचर स्क्रीन और आंख के बीच की दूरी को बरकरार रखती है। मतलब अगर आप पास से फोन देखते हैं, तो आपका स्क्रीन लॉक हो जाएगी। वही जब फोन को दूर करेंगे, तो फोन की डिस्प्ले दोबारा ऑन हो जाएगी।

कितने दूर से देखे स्क्रीन
बच्चों में बढ़ रही मायोपिया यानी निकट दृष्टि दोष की दिक्कत बढ़ रही है। ऐसे में ऐपल यूजर्स को फोन की स्क्रीन को आंख से 12 इंच यानी 30 सेमी. दूर रखने की सिफारिश रखता है। इससे आपकी आंख पर कम जोर पड़ता है।

कैसे ऑन करें Screen Distance फीचर
सबसे पहले आपको आईफोन के Setting ऑप्शन में जाना होगा।
यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
इन ऑप्शन में से Screen Time ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Screen Distance ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद Screen Distance ऑप्शन को इनेबल करना होगा।
इस तरह से आपका Screen Distance फीचर ऑन हो जाएगा।

नोट – अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं, तो आपको इसी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि कई बार लोग इस फीचर को बंद कर देते हैं, क्योंकि जब कोई मूवी या सोशल मीडिया नजदीक से स्क्रॉल करते हैं, तो स्क्रीन लॉक हो जाती है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी आंखों की सेफ्टी के लिए जरूरी है। बता दें कि युवाओं को ज्यादा देर तक स्क्रीन देखने पर आंखों में जलन और सर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button