फिलीपींस के राष्ट्रपति का अमेरिका दौरा, ट्रंप के साथ मुलाकात में टैरिफ और चीन के मुद्दे पर होगी बात…
फिलीपींस के राष्ट्रपति का अमेरिका दौरा, ट्रंप के साथ मुलाकात में टैरिफ और चीन के मुद्दे पर होगी बात...

वॉशिंगटन, 23 जुलाई । अमेरिकी राष्ट्रपति और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में हिंद प्रशांत महासागर काफी अहम हो गया है। इससे पहले सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात की।
चीन और फिलीपींस के बीच है विवाद
फिलिपींस के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने वाले पहले दक्षिण पूर्व एशियाई नेता होंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब चीन, दक्षिण चीन सागर में लगातार अपनी आक्रामकता बढ़ा रहा है। चीन और फिलीपींस के बीच स्कारबोरो शोल को लेकर विवाद है। दोनों ही देश इस जगह पर अपना दावा करते हैं। इसे लेकर कई बार चीनी जहाजों और फिलीपींस के जहाजों पर मौजूद सैनिकों की झड़प भी हो चुकी है।
हिंद प्रशांत महासागर पर चीन का फोकस
अमेरिका, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानता है और यही वजह है कि अब अमेरिका, हिंद प्रशांत महासागर पर काफी ज्यादा फोकस कर रहा है। हालांकि ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बीते काफी समय से रूस यूक्रेन जंग और इस्राइल हमास युद्ध में फंसे हुए हैं। जिसके चलते वे दक्षिण चीन सागर पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
चीन के अलावा दोनों देशों के बीच टैरिफ के मुद्दे पर भी बात होगी। ट्रंप ने बीते दिनों फिलीपींस के सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। यह 20 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना है। हालांकि माना जा रहा है कि इससे पहले ही अमेरिका और फिलीपींस के बीच व्यापार समझौते पर सहमति बन सकती है। फिलीपींस की सरकार व्यापार समझौते के तहत कुछ अमेरिकी सामानों पर टैरिफ शून्य करने की पेशकश कर सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट