फिलीपींस की उप राष्ट्रपति सारा डुटर्टे नीदरलैंड के लिए हुई रवाना….
फिलीपींस की उप राष्ट्रपति सारा डुटर्टे नीदरलैंड के लिए हुई रवाना….

मनीला, 13 मार्च । फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे बुधवार को नीदरलैंड के लिए रवाना हुई। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
कई समाचार आउटलेट्स ने कहा कि उपराष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि किया है कि सारा डुटर्टे स्थानीय समयानुसार आज सुबह 7:40 बजे मनीला से रवाना हुईं और एम्स्टर्डम जा रही हैं।
उपराष्ट्रपति ने पहले कहा था कि वह अपने पिता, पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के साथ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की सुनवाई के लिए हेग जाएंगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट