फगवाड़ा के निकट गुरुद्वारा टिकसा साहिब में लगी आग, भारी नुकसान का अनुमान…

फगवाड़ा के निकट गुरुद्वारा टिकसा साहिब में लगी आग, भारी नुकसान का अनुमान…

फगवाड़ा, 29 अक्टूबर । फगवाड़ा के निकट सपरोड़ गांव में स्थित गुरुद्वारा टिकसा साहिब की इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे इमारत और उसके आसपास के इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा। सुबह-सुबह लगी आग तेजी से फैल गई, जिससे परिसर के कई हिस्से जलकर खाक हो गए और काफी नुकसान हुआ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में आग की लपटें तेजी से फैलती देखीं। आग में फर्नीचर और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गए, जिससे समुदाय सदमे और शोक में है।
आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और स्थिति को काबू में करने तथा और अधिक नुकसान होने से रोकने का प्रयास किया। समुदाय के लोगों ने घटना पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है। आग लगने का कारण बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button