पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को हराया…

पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को हराया…

बेंगलुरु, 20 अप्रैल। पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 14 ओवर के मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया। टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पंजाब की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। आरसीबी सात मैचों में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 19 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाये।

हेजलवुड आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली। बारिश और बूंदाबांदी के कारण मैच सवा दो घंटे की देरी से रात 9:45 बजे शुरू हुआ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने में संकोच नहीं किया।

तेजी से रन बनाने के दबाव और पंजाब किंग्स की चतुर गेंदबाजी के आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। विकेटों के पतन के बीच डेविड ने 26 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाये। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए हेजलवुड के साथ 14 गेंद में 32 रन की अटूट साझेदारी की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ टीम के स्कोर को 90 रन के पार पहुंचाया।

डेविड के अलावा केवल कप्तान रजत पाटीदार (18 गेंद में 23 रन) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो जबकि जेवियर बार्टलेट ने एक विकेट लिया। चहल और यानसेन काफी किफायती रहे। उन्होंने तीन ओवर में के अपने-अपने कोटे में क्रमश: 11 और 10 रन ही दिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य (16) ने यश दयाल तो वहीं प्रभसिमरन सिंह (13) ने भुवनेश्वर के खिलाफ चौके जड़े। प्रभसिमरन हालांकि भुवनेश्वर की गेंद पर आकाशीय शॉट खेल कर डेविड को कैच दे बैठे। आर्य ने अगले ओवर में हेजलवुड की गेंद को दर्शकों के पास भेजा ने इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर उन्हें फंसा लिया।

इन दो झटकों के बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने सतर्क रवैया अपनाया लेकिन इंग्लिश ने क्रुणाल पंड्या के खिलाफ लगातार दो चौके के साथ दबाव कम किया। हेजलवुड ने आठवें ओवर में तीन गेंद के अंदर कप्तान श्रेयस अय्यर (सात) और इंग्लिस को आउट कर पंजाब के खेमे की परेशानी बढ़ा दी।

क्रीज पर आये वढेरा को सुयश शर्मा ने शुरुआती चार गेंदों पर छकाया लेकिन इस खब्बू बल्लेबाज ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर आत्मविश्वास हासिल कर अगले ओवर में उनका स्वागत इसी अंदाज में कर मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया। भुवनेश्वर ने शशांक सिंह (एक) को पवेलियन की राह दिखायी लेकिन वढेरा ने उनके खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ टीम की जीत पक्की कर दी।

इससे पहले फिल सॉल्ट (04) ने पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप का स्वागत चौके करने के बाद फिर से बडा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर इंग्लिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। कप्तान पाटीदार ने अर्शदीप के खिलाफ चौका और बार्टलेट के खिलाफ छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाये।

अर्शदीप ने इसके बाद दिग्गज विराट कोहली (एक) को जबकि बार्टलेट ने लियाम लिविंगस्टोन (चार) को चलता किया जिससे चार ओवर के पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन ही हो पाया। पिछले मैच में चार विकेट लेकर लय में वापसी करने वाले चहल ने जितेश शर्मा (दो) और पाटीदार को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलायी।

इस बीच यानसेन ने क्रुणाल (एक) और इंपैक्ट प्लेयर मनोज भंडागे को आउट किया जिससे आरसीबी ने नौंवे ओवर में 42 रन पर सात विकेट गंवा दिये। टिम डेविड ने अर्शदीप के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े लेकिन बराड़ चौका खाने के बाद लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार (आठ) और यश दयाल (शून्य) को चलता कर टीम में वापसी का जश्न मनाया। डेविड ने अगले दो ओवर में दो चौके और तीन छक्के जड़ टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button