पंजाब और कोलकाता के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ा…
पंजाब और कोलकाता के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ा…

कोलकाता, 27 अप्रैल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण हार जीत के फैसले के बिना खत्म हो गया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुये चार विकेट पर 201 रन बनाये थे जिसके जवाब में कोलकाता ने एक ओवर में सात रन बना लिये थे जिसके बाद बारिश शुरु हो गयी। रात करीब 11 बजे अंपायरों ने बारिश के कारण मुकाबला रद्द कर दिया। इस मुकाबले में दोनो टीमो काे एक एक अंक दिया गया जिसके बाद पंजाब 11 अंकों के साथ अंक तालिका के शीर्ष चार में पहुंच गया है जबकि कोलकाता सातवें स्थान पर है। आज के मैच का आकर्षण प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) के बीच 120 रन की तूफानी शतकीय रही जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य रखा।
ईडन गार्डन मैदान पर कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराते हुये प्रियांश और प्रभसिमरन ने विस्फोटक शुरुआत की और पहले 50 रन मात्र 4.3 ओवर में ठोक डाले। प्रभसिमरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये अपना अर्धशतक मात्र 27 गेंदो में पूरा किया वहीं प्रियांश भी पूरी लय में नजर आ रहे थे। कोलकाता के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने गेंदबाजी में बदलाव करने का क्रम जारी रखा और आखिरकार 12वें ओवर में उन्हे पहली सफलता प्रियांश के विकेट के तौर पर मिली जब आंद्रे रसल की गेंद पर पुल करने के प्रयास में वह डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े वैभव अरोड़ा को कैच थमा बैठे। प्रियांश ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाये।
कोलकाता को दूसरा महत्वपूर्ण विकेट प्रभसिमरन का मिला जो वैभव अरोड़ा की फुलटॉस ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के प्रयास में लांग ऑफ पर पॉवेल के लिए आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गये। प्रभसिमरन ने अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान छह चौके और इतने ही छक्के लगाये। दोनो सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने पंजाब की रन रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये और श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल को एक एक रन जुटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चौका जड़ने के बाद मैक्सवेल (7) क्लीन बोल्ड आउट करार दिये गये। आईपीएल में पांचवी बार मैक्सवेल चक्रवर्ती का शिकार बने हैं। मार्को यानसन वैभव (3) अरोड़ा का दूसरा शिकार बने जबकि अय्यर 25 और जाश इंग्लिस 11 रन बना कर नाबाद लौटे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट