नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में कल वाहनों के लिए रास्ते बदलेंगे….

नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में कल वाहनों के लिए रास्ते बदलेंगे….

नोएडा, 04 अक्टूबर । दशहरा पर बुधवार को सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 पार्क के आसपास के वाहनों के लिए रास्तों में बदलाव रहेगा। दोपहर करीब दो बजे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे जो देर रात तक बंद रहेंगे। वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा। बंद वाले रास्तों पर सिर्फ दशहरा पर्व में जाने वाले वे ही वाहन चालक जा पाएंगे, जिनके पास पार्किंग पास होगा। दोनों जगह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सेक्टर-19 स्थित टेलीफोन एक्सचेंज की ओर से आकर सेक्टर-24 एनटीपीसी और गिझौड़ की तरफ जाने वाला यातायात सेक्टर-10 के पास बने यू-टर्न से होकर जा सकेंगे। सेक्टर-12, 22 और 56 से होकर स्टेडियम की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी और निठारी (सेक्टर-31) जलवायु विहार (सेक्टर-25) चौराहे से सकेंगे। सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-56 से सेक्टर-11 होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। यातायात को बेहतर रखने के लिए नोएडा स्टेडियम के आसपास के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। रावण दहन को देखने के लिए नोएडा स्टेडियम में हजारों लोग आते हैं। इससे नोएडा स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

डीसीपी याातायात गणेश साहा ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए दशहरा के दिन कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। शुक्रवार सुबह से बैरिकेडिंग भी कर दी जाएगी। दोपहर करीब दो बजे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। लोगों से अपील है कि इन रास्तों पर वाहन चालक बचकर निकलें। कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। छह क्रेन दोनों कार्यक्रम स्थल के आसपास मौजूद रहेंगी।

500 पुलिसकर्मी और अधिकारी पर सुरक्षा की जिम्मेदारी : रावण दहन के दौरान नोएडा स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसमें 20 से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा भी होंगे। स्टेडियम के आसपास सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भी काम करेंगे। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले वाहनों को जांच के बाद जाने दिया जाएगा। पुलिसकर्मी सामान्य वेशभूषा में भी लोगों पर नजर रखेंगे।


इन मार्गों पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा

-सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा।

-सेक्टर-10 और 21 की तरफ से आकर स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे तक वाहन नहीं आ सकेंगे

-सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाईस मॉल की ओर वाहन नहीं आ- जा सकेंगे।

-सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब, रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा

-सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर वाहनों का प्रवेश पर रोक होगी

-सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे

-सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से वाहन एडोब चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे।

-सेक्टर-20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार चौराहा से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

-कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।


ऐसे निकल सकेंगे वाहन

-सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

-सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31-25 चौराहे से गंतव्य की ओर सकेगा

-सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल चौराहा, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा, हरौला, झुंडपुरा होकर जा सकेगा

-सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायु विहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौराहे से निठारी, सेक्टर-31-25 चौराहा, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर जा सकेंगे


स्टेडियम पर यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

दशहरा कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था स्पाईस मॉल व रिलायंस के बीच खाली स्थान पर दी जाएगी।


सेक्टर-62 में जरूरत पड़ने पर इन रास्तों पर वाहन किए जाएंगे बंद

-सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया जा सकता है। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहे और मामूरा चौराहे से होकर जा सकेंगे

  • वैल्यू बाजार, सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 की ओर आने वाला रास्ता बंद रखा जा सकता है। वाहन चालक सेक्टर-59 तिराहे और मामूरा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ सकता है।
  • सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ अपार्टमेंट की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी होते हुए वाहन चालक गंतव्य तक जा सकेंगे

-पीएमओ अपार्टमेंट की ओर से सीडेक सी-32 कंपनी की ओर जाने वाले वाहन बंद किए जाएंगे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button