नागा चैतन्य को पसंद आया आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर…

नागा चैतन्य को पसंद आया आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर…

मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बेहतरीन ट्रेलर 13 मई की रात को रिलीज किया गया। फैन्स ने इस मूवी के ट्रेलर को देखने के लिए लंबा इंतजार किया था। ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देख सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। ऐसे में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के को-स्टार और साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नागा चैतन्य ने भी ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखकर अपना रिएक्शन साझा किया है। उन्होंने ट्रेलर देखने के बाद ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी खूब तारीफ की। एक्स अकाउंट पर अभिनेता ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा लग रहा है आमिर सर…दिल को छू लेने वाला है। पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’ नागा चैतन्य ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में नागा की एक्टिंग ऑडियंस को काफी पसंद आई है।

‘सितारे जमीन पर’ के जरिए आमिर खान लगभग 2 सालों के बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनने जा रही इस मूवी में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख को लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म इसी साल 20 जून को बड़े परदे पर रिलीज होगी। दूसरी ओर नागा चैतन्य को आखिरी बार फिल्म ‘थाडेल’ में देखा गया था। वैसे आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button