नवादा में कार और ट्रक की टक्कर में पूर्व उप मुखिया समेत तीन बाराती की मौत, दो घायल…
नवादा में कार और ट्रक की टक्कर में पूर्व उप मुखिया समेत तीन बाराती की मौत, दो घायल…

नवादा, 18 मई। बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में कार और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में पूर्व उप मुखिया समेत तीन बाराती की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव से रूपौ थाना के धनवां गांव बारात गई थी। शनिवार की देर रात बाराती कार से अपने गांव छोटी पाली लौट रहे थे, तभी रास्ते में कोनिया पर मोड़ के समीप कार और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में कार पर सवार छोटी पाली निवासी पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी के अलावा नथुन चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूतों ने बताया कि घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट