धोनी के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने का अनुभव अविस्मरणीय रहा : ब्रेविस..

धोनी के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने का अनुभव अविस्मरणीय रहा : ब्रेविस..

जोहांसबर्ग, 08 सितंबर । दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा है कि आईपीएल 2025 सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलते हुए उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला था। ब्रेविस के अनुसार धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताऐ उस समय को वह जिंदगी भर नहीं भूल सकते, इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर मिला। ब्रेविस ने धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इतने महान खिलाड़ी होने के बाद भी बेहद विनम्र हैं। उनके कमरे का दरवाजा सभी खिलाड़ियों की सहायता के लिए हमेशा खुला रहता है। ब्रेविस ने आईपीएल के दिनों को याद किया कि कैसे धोनी हमेशा टीम के साथियों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते थे। ब्रेविस के मुताबिक धोनी से उनकी क्रिकेट के अलावा अन्य मामलों पर भी बातें होती थीं। उनकी उपस्थिति मैदान के बाहर भी उतनी ही प्रेरणादायक होती थी जितनी मैचों में रहती थी। इस उभरते हुए बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि यह एक अद्भुत अनुभव था। उनकी सरल स्वभाव मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। मैदान के बाहर वह खिलाड़ियों और लोगों को जो समय देते हैं, वह भी बड़ी बात है।’ ब्रेविस को सीएसके ने पिछले सत्र में गुरपनजीत सिंह के विकल्प के तौर पर शामिल किया था। इस क्रिकेटर ने 6 मैचों में सीएसके की ओर से 225 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रनों का रहा था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button