दमिश्क में शक्तिशाली विस्फोट सुने गए….

दमिश्क में शक्तिशाली विस्फोट सुने गए….

बेरूत, 26 फरवरी। सीरिया के दक्षिण में इजरायली विमानों को देखे जाने के बीच दमिश्क में कई शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। अल-वतन अखबार ने बुधवार को यह खबर दी है। अखबार ने कहा कि सीरियाई राजधानी के उपनगरों में उसी समय विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं, जब इजरायली विमान दारा प्रांत के ऊपर से गुजर रहे थे।

बाद में दिन में इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि उसने दक्षिणी सीरिया में “कमांड सेंटर और हथियारों वाले कई स्थानों सहित” कई लक्ष्यों पर हमला किया। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा कि ये हमले सीरिया में “सैन्य बलों और संपत्तियों” के खिलाफ निर्देशित थे, जो इज़रायल के लिए खतरा हैं। हमलों के बाद इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा कि इज़रायल नई सीरियाई सरकार की सेना या किसी अन्य सशस्त्र समूह द्वारा दक्षिणी सीरिया पर कब्ज़ा करने के किसी भी प्रयास का जवाब देगा।

रक्षा मंत्रालय ने काट्ज़ के हवाले से कहा, “हम सीरिया के दक्षिण को दक्षिणी लेबनान में नहीं बदलने देंगे। सीरियाई शासन और आतंकवादी संगठनों द्वारा दक्षिणी सीरिया में सुरक्षा क्षेत्र में पैर जमाने के किसी भी प्रयास का जवाब आग से दिया जाएगा।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button