दक्षिण-पूरी ईरान में गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारियों की मौत,,.
दक्षिण-पूरी ईरान में गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारियों की मौत,,.

तेहरान, 03 मार्च । ईरान के दक्षिण-पूर्वी केरमान प्रांत में शनिवार शाम गोलीबारी की घटना में यातायात पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इरना ने अपनी रिपोर्ट में केरमान पुलिस सूचना केन्द्र का हवाला देते हुए कहा है कि मारे गए पुलिस अधिकारी रीगन काउंटी के ट्रैफिक कमांड से थे। रिपोर्ट कहा गया है कि आगे की जानकारी बाद में जनता को उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट