‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ में बंगाल की हिंसा को दर्शाया…
‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ में बंगाल की हिंसा को दर्शाया…

मुंबई, 20 अप्रैल बालीवुड फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ लेकर आने वाले हैं। पहले यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख टाल दी गई है।
इस फिल्म में बंगाल में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की घटनाओं को दर्शाया जाएगा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी बहुचर्चित फिल्म से सुर्खियों में आए विवेक ने खुद इस बदलाव की वजह साझा की है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने पर यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स-ऑफिस पर टकराने वाली थी। दोनों फिल्मों की भिड़ंत से नुकसान की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब द दिल्ली फाइल्स की रिलीज टलने से यह टकराव टल गया है। डीएनए से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने पुष्टि की कि फिल्म अब 15 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने पिछले साल ही रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी, लेकिन सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हो सका। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा झटका तब लगा जब इसके प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार का निधन हो गया। इस दुखद घटना के चलते फिल्म का पूरा शेड्यूल बाधित हो गया और इसकी समय पर रिलीज संभव नहीं हो सकी।
विवेक ने कहा कि टीम अब भी फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है, और रिलीज की नई तारीख तय करने पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की रिलीज में बहुत ज्यादा देरी नहीं होगी और संभवतः यह 15 अगस्त के आसपास ही सिनेमाघरों में पहुंचेगी। अपनी फिल्म को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए निर्देशक ने कहा कि “अगर फिल्म अच्छी है तो किसी भी तारीख पर रिलीज हो, वह चलेगी ही। डेट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट