तेलुगु फिल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार दत्ता का निधन…

तेलुगु फिल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार दत्ता का निधन…

हैदराबाद, 09 जुलाई। तेलुगु सिनेमा की दुनिया में एक दुखद खबर सामने आई है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और मशहूर गीतकार और लेखक शिव शक्ति दत्ता का सोमवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से न सिर्फ कीरावनी का परिवार, बल्कि पूरी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

साहित्य और संगीत को समर्पित रहा जीवन
शिव शक्ति दत्ता न सिर्फ एक गीतकार थे, बल्कि उन्होंने अपने अपने लेखन से तेलुगु सिनेमा को अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘मगधीरा’, ‘राजन्ना’ और ‘श्रीरामदासु’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। दत्ता जी के लिखे गीतों में पौराणिकता की झलक और गहराई देखने को मिलती थी। ‘साहोरे बाहुबली’, ‘रामम राघवम’, ‘ममता थल्ली’ और ‘अम्मा अवनी’ जैसे गीत आज भी दर्शकों की स्मृति में बसे हुए हैं।

पारिवारिक बैकग्राउंड से सिनेमा में गहराई
शिव शक्ति दत्ता का परिवार भी भारतीय सिनेमा के स्तंभों में गिना जाता है। उनके बेटे एमएम कीरावनी, भतीजे एसएस राजामौली और भाई वी विजयेंद्र प्रसाद- तीनों ही भारतीय फिल्म जगत में नामचीन हस्तियां हैं। यही नहीं, उनके एक और बेटे कल्याणी मलिक भी संगीतकार हैं और भतीजी एमएम श्रीलेखा जानी-मानी गायिका और संगीतकार हैं।

फिल्म निर्देशन और पटकथा लेखन में भी छाप
दत्ता जी ने सिर्फ गीत लेखन ही नहीं किया, बल्कि उन्होंने निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। ‘चंद्रहास’ जैसी फिल्म का निर्देशन उन्होंने किया था, जबकि नागार्जुन की फिल्म ‘जानकी रामुडु’ की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। उनके लेखन में भारतीय संस्कृति, परंपरा और भावनाओं का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है।

पवन कल्याण समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक शोक की लहर दौड़ गई। अभिनेता और नेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘श्री शिव शक्ति दत्ता जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। वे कला और साहित्य के सच्चे प्रेमी थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगु का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। मेरा दिल से संवेदना कीरवाणी गारू और उनके परिवार के साथ है।’ पवन कल्याण के अलावा भी कई सेलेब्स ने उन्हें अलविदा कहा। उनके निधन पर दुख जताया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button