तेलंगाना सरकार टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड की तर्ज पर यादगिरिगुट्टा मंदिर बोर्ड का करेगी गठन…

तेलंगाना सरकार टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड की तर्ज पर यादगिरिगुट्टा मंदिर बोर्ड का करेगी गठन…

यदाद्रि भुवनागिरि, 10 नवंबर । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि सरकार तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड की तर्ज पर “यदागिरिगुट्टा मंदिर बोर्ड” का गठन करेगी, जो विश्व प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तिरुमाला का प्रबंधन करेगा।
श्री रेड्डी ने यहां अधिकारियों के साथ भगवान श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के निवास- यदागिरिगुट्टा मंदिर के विकास पर समीक्षा की। उन्होंने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों से टीटीडी की तर्ज पर मंदिर बोर्ड की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुमाला बोर्ड के संपूर्ण अध्ययन के बाद यादगिरिगुट्टा मंदिर बोर्ड को टीटीडी की स्थिति के बराबर स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को गौशाला में गौ संरक्षण के लिए विशेष नीति लाने का निर्देश दिया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button