ट्रक ने छात्रा को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
ट्रक ने छात्रा को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

फतेहपुर, 13 जनवरी। जिले में गुरुवार को कोचिंग से लौट रही एक साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटायी कर दिया।
घटना को लेकर ग्रामीणों सड़क पर जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरदौलपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह गौर की बेटी पारुल सिंह (16) सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिंदकी में दसवीं की छात्रा थी। आज वह रोज की तरह साइकिल से चौडगरा कस्बा स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़कर घर लौट रही थी। अपने गांव के ही पास
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित
चौडगरा बिंदकी मुगल मार्ग से जा रही थी, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले उसे टक्कर मारी और गिरने के बाद उसे कुचल दिया। ट्रक का पिछला पहिया पारुल के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
हादसा देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घेरकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटायी की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और चालक को लोगों के बीच से निकालकर हिरासत में ले लिया। इस दौरान ट्रक पर जमकर पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों से बात कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद लोग शव हटाने को राजी हुए।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्र द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन शुरु