टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह’ में नजर आयेंगी निर्मित कौर आहलूवालिया
टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह’ में नजर आयेंगी निर्मित कौर आहलूवालिया…

मुंबई, 02 जुलाई । बिग बॉस फेम और बॉलीवुड अभिनेत्री निर्मित कौर आहलूवालिया, टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह’ में नजर आयेंगी।
म्यूज़िक वीडियो ‘बेपनाह’ एक एनर्जेटिक और विजुअली खूबसूरत डांस नंबर होने वाला है, जिसे खुद टाइगर श्रॉफ ने गाया है। इस गाने को दिवंगत म्यूज़िक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव ने लिखा और कम्पोज़ किया है। इस वीडियो में निर्मित नए ग्लैमरस अवतार में नज़र आएंगी, वहीं टाइगर एक बार फिर अपने ज़बरदस्त डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से सभी का दिल जीत लेंगे। इस वीडियो में हाई-फैशन लुक और खूबसूरत कोरियोग्राफी के साथ ग्लैमर का तड़का लगेगा, जिसे फेमस कोरियोग्राफर बॉस्को ने कोरियोग्राफ किया है।
निर्मित कौर आहलूवालिया ने कहा, “जब मैंने पहली बार ‘बेपनाह’ का कॉन्सेप्ट और गाना सुना, मुझे तुरंत यह बहुत अच्छा लगा। इसमें एक खास एनर्जी और ग्लैमरस फील है, जिसे मैंने पहले कभी एक्सप्लोर नहीं किया था। टाइगर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। उनके हर शॉट में पैशन और मेहनत देखकर इंस्पिरेशन मिला। मुझे उनकी एनर्जी मैच करनी थी, और इसके लिए मैं कोरियोग्राफर बॉस्को को भी धन्यवाद देना चाहूंगी, उनकी कोरियोग्राफी ने मुझे मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया। यह गाना मेरे लिए खास है क्योंकि यह स्टाइल, रिदम और केमिस्ट्री को सेलिब्रेट करता है। अब मैं बेसब्री से इंतेज़ार कर रही हूं कि सभी लोग स्क्रीन पर हमारी इस जादू को देखें।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट