जापान अंतरिक्ष केंद्र में रॉकेट परीक्षण के दौरान लगी आग..

जापान अंतरिक्ष केंद्र में रॉकेट परीक्षण के दौरान लगी आग..

टोक्यो, । जापान के कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र में ठोस ईंधन वाले छोटे रॉकेट एप्सिलॉन एस के परीक्षण के दौरान मंगलवार को आग लग गई।
गौरतलब है कि ये परीक्षण ईंधन की दहन प्रक्रिया के लिए किया जा रहा था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे एप्सिलॉन एस के दूसरे चरण के दहन परीक्षण के दौरान हुई। परीक्षण को लगभग 120 सेकंड तक चलाने की योजना थी, लेकिन परीक्षण स्थल पर आग लग गई, जिसके बाद अग्निशमन प्रयास शुरू हो गए।
राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सए) से जानकारी प्राप्त होने का हवाला दिया है। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि एप्सिलॉन एस जापान के मुख्य रॉकेटों में से एक है, जिसे वर्तमान में जेएक्सए द्वारा विकसित किया जा रहा है। जुलाई 2023 में अकिता प्रान्त में इसी तरह का दहन परीक्षण हुआ एजेंसी अब नवीनतम आग की घटना के कारणों का आकलन कर रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button