जहानाबाद: बस और हाईवा की टक्कर में तीन बाराती की मौत, 12 घायल…

जहानाबाद: बस और हाईवा की टक्कर में तीन बाराती की मौत, 12 घायल…

जहानाबाद, 10 मई । बिहार में जहानाबाद जिले के कडौना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बस और हाईवा के बीच हुई टक्कर में तीन बाराती की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भासरा गांव से बारात कादिरगंज थाना क्षेत्र के दतमई गांव आई थी। शादी के बाद आज तड़के बस पर सवार लोग लौट रहे थे। इस दौरान लोदीपुर गांव के समीप हाईवा ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में बस पर सवार तीन बाराती की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भासरा गांव निवासी प्रिंस कुमार (14) और अयोध्या यादव (47)तथा गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव निवासी चिंतामणि प्रसाद (32) के रूप में की गयी है। घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button