जयपुर में एक पहल इंडिया देगी आईएएस एवं आरएएस के लिए फ्री कोचिंग…
जयपुर में एक पहल इंडिया देगी आईएएस एवं आरएएस के लिए फ्री कोचिंग…

जयपुर,। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पहल इंंडिया आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए प्रशासनिक सेवाओं आईएएस, आईपीएस, आरएएस बनने के लिए नि:शुल्क कोचिंग देगी और इसके लिए वर्ष 2025-26 के लिए तीन हजार सीटों पर चयन किया जाएगा तथा इसमें राजस्थान के बाहर के विद्यार्थी भी मुफ्त में कोचिंग ले सकेंगे। एक पहल इंडिया के निदेशक देव अमित सिंह ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी निःशुल्क कोचिंग है जिसने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और मुफ्त कोचिंग के लिए आगामी 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है उन्हें मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय और कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क दी जाएगी। फ्री कोचिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयन के पश्चात 15 मई से कोचिंग प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नियमानुसार एक सामान्य वर्ग के स्टूडेंट को सीएससी की तैयारी करने के लिए उसके आठवीं, दसवीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत अंक और स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही आठवीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में औसत 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के साथ महिला अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट