छेड़खानी को लेकर रिश्तेदारी में आये युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या..

छेड़खानी को लेकर रिश्तेदारी में आये युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या..

जौनपुर, 17 अगस्त । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर जमुआ गांव में मंगलवार की देर रात छेड़खानी कर रहे युवक की जमकर पिटाई की गई जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। रामनरेश पुत्र दीपन 46 वर्ष निवासी जाहिदपुर, नई बाजार भदोही मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गांव में अपने पट्टीदार के रिश्तेदारी में आया था। रात में खाने-पीने के पश्चात रिश्तेदार के घर की महिला के साथ छेड़खानी करने लगा जिससे आक्रोशित रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह मरणासन्न हो गया। आसपास के लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य मड़ियाहूं भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया। घटना के संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए अप्पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मड़ियाहूं थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में बीती रात राम नरेश नाम का एक व्यक्ति जो भदोही का रहने वाला है, अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। रात्रि में नशे की हालत में उसने परिवार की महिलाओं और सदस्यों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया ।इस बात से आक्रोशित होकर परिवारों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है। इस मामले में तहरीर के आधार पर सभी चार नामजद अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button