चाय की केतली लेकर कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर लगाया आरोप..

चाय की केतली लेकर कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर लगाया आरोप..

भोपाल, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में चाय की केतली और बैनर, पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास किया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने हाथ में चाय की केतली और गिलास लेकर सरकार पर बेरोजगारी को लेकर गंभीर सवाल उठाए। इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने युवाओं को 2 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज पुलिस भर्तियां नहीं हो पा रही, संविदा शिक्षक भर्ती नही हो पा रही, डॉक्टरों की भर्तियां भी रुकी पड़ी है। ये सरकार बच्चों को पढ़ाने के बाद नौकरियां नही देना चाहती। उमंग सिंघार ने कहा कि आज का युवा क्या मोदी जी की चाय बेचेगा? उन्होंने कहा कि पूरा कांग्रेस विधायकदल युवाओं के साथ है और सरकार को रोजगार को लेकर जवाब देना पड़ेगा।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button