चांद की रोशनी से नहाईं सारा अली खान, बोलीं- ‘पूर्णिमा में डेरा’…

चांद की रोशनी से नहाईं सारा अली खान, बोलीं- ‘पूर्णिमा में डेरा’…

मुंबई, 17 नवंबर । पटौदी खानदान की लाडली-चुलबुली और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर छाए रहने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं हैं। प्रकृति प्रेमी हैं और घूमने फिरने की शौकीन भी हैं इसका एहसास भी वो कराती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने दो ऐसे पोस्ट किए थे जिसमें चंदा और सूरज की बात थी। पूर्णिमा का इंतजार करने का जिक्र भी था। अब उन्होंने पूर्णिमा में डेरा जमाती तस्वीर साझा की है।

‘केदारनाथ’ अभिनेत्री सारा अली खान का पूर्णिमा (15 नवंबर) का इंतजार खत्म हुआ और उन्होंने खूबसूरत अंदाज में तस्वीरों के जरिए अहम पलों को साझा किया। तस्वीरों में अभिनेत्री सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। कैप्शन में लिखा “पूर्णिमा में कैंपिंग।”

कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री ने समंदर किनारे की एक रील शेयर की थी, जिसमें समंदर में लहरें उठती नजर आ रही थीं और चांद चमक रहा था। अभिनेत्री ने रील पर कैप्शन दिया “पूर्णिमा को पूरे दो दिन बचे हैं।“

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अभी कहां हैं। प्रशंसकों को हिंट भर देकर छोड़ दिया। बताया कि यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है। इससे पहले सारा ने उगते सूरज की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उनके लिए सबसे जरूरी है ‘सूर्य देवता का दर्शन’ है। सारा ने लिखा “जब आप समय पर पहुंच जाते हैं क्योंकि सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।”

शेयर की गई तस्वीर फ्लाइट से ली गई थीं, जिसमें पूरे आसमान में लालिमा छाई हुई थी जो ताजगी का एहसास करा रही थीं। इस तस्वीर से पहले ‘चकाचक’ गर्ल सारा अली खान फिल्मों में जितनी सफल हैं उतना ही उनका सोशल मीडिया से भी गहरा नाता है। अभिनेत्री अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

‘केदारनाथ’ अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की झोली में फिल्म निर्माता अमर कौशिक की अनटाइटल्ड जासूसी-कॉमेडी फिल्म है। उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली में चल रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button