घाना के विकास के लिए प्रशासनिक सुधार और कठोर उपाय जरूरी : नव निर्वाचित राष्ट्रपति…
घाना के विकास के लिए प्रशासनिक सुधार और कठोर उपाय जरूरी : नव निर्वाचित राष्ट्रपति…

अकरा,। घाना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अगले चार वर्षों में ‘महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार और कभी-कभी कठोर उपाय लागू करने’ की घोषणा की। उनके मुताबिक ऐसा कर वह देश को ‘अफ्रीका के ब्लैक स्टार’ के रूप में फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात राजधानी अकरा में अपने कैंपेन ऑफिस में हजारों पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए महामा ने यह बयान दिया।
महामा ने घाना के चुनाव आयोग की ओर से उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद समर्थकों को संबोधित किया।
महामा ने अपने भाषण में कहा, “यह जनादेश एक नई शुरुआत का प्रतीक है और हमारे प्यारे देश के लिए एक नई दिशा की नींव रखता है। घाना किसी एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं है। यह हम सभी के लिए है, और हमें न केवल यहां जन्म लेना और मरना चाहिए, बल्कि हम सभी को यहां संतुष्टि के साथ रहना चाहिए।”
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को घाना के मतदाताओं ने देश के नए राष्ट्रपति और 276 सांसदों को चुनने के लिए मतदान किया था।
राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो, घाना के संविधान द्वारा स्वीकृत दो कार्यकाल पूरे करने के बाद अगले महीने अपना पद छोड़ देंगे। महामा 7 जनवरी, 2025 को पद की शपथ लेंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट