ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार..
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला जुला कारोबार..
नई दिल्ली, 13 नवंबर । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।
अमेरिका में आज अक्टूबर की महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि महंगाई दर के आंकड़ों में तुलनात्मक तौर पर बढ़ोतरी हो सकती है। इसीलिए पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.29% की कमजोरी के साथ 5,983.76 अंक के स्थान पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.09% की गिरावट के साथ 19,281.87 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.05% फिसल कर 43,889.67 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान चौतरफा बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण यहां के तीनों प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 99.42 अंक यानी 1.24% टूट कर 8,025.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 199.90 अंक यानी 2.77% की कमजोरी के साथ 7,226.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 414.96 अंक यानी 2.18% की गिरावट के साथ 19,033.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.95% की मजबूती के साथ 1,458.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.17% की मजबूती के साथ 7,334.58 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.04% की मामूली तेजी के साथ 3,713.11 अंक के स्तर तक पहुंचा हुआ है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 153 अंक यानी 0.64% की गिरावट के साथ 23,785 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 125.30 अंक यानी 0.63% लुढ़क कर 19,721.58 अंक के स्तर तक गिर गया है। कोस्पी इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 2.03% टूट कर 2,432.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 452.50% की कमजोरी के साथ 38,923.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.14% फिसल कर 22,950.20 के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 3,421.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट