गोवा की अदालत ने बेटे की हत्या की आरोपी महिला के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की याचिका मंजूर की..

गोवा की अदालत ने बेटे की हत्या की आरोपी महिला के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की याचिका मंजूर की..

पणजी,। गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पिता की उस याचिका को मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा उनकी बेटी की मानसिक स्थिति की जांच कराने का अनुरोध किया है।

एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सेठ के पिता ने अदालत में याचिका दायर कर मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून के तहत अपनी बेटी की मानसिक स्थिति की जांच डॉक्टरों के एक बोर्ड से कराने का अनुरोध किया है।

सुनवाई के दौरान पुलिस ने यह कहते हुए याचिका का विरोध किया था कि हिरासत में रहते हुए सेठ की मानसिक स्थिति के आकलन के दौरान मानसिक बीमारी का कोई संकेत नहीं दिखा।

उसके पिता की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि सोमवार को अदालत में याचिका मंजूर होने के बाद पुलिस को सेठ (39) को मानसिक स्थिति की नए सिरे से जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश करना होगा।

वकील ने बताया, ”आदेश में कहा गया है कि उसे आगे की जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून के तहत एक बोर्ड के पास भेजा जाएगा।”

मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने पहले याचिका का विरोध करते हुए अदालत को बताया था कि जनवरी में गिरफ्तारी के बाद से ही सेठ की नियमित स्वास्थ्य जांच करायी जाती रही है जिसमें उसकी मानसिक स्थिति का आकलन भी शामिल है।

पड़ोसी कर्नाटक में स्टार्टअप संचालित करने वाली सेठ गोवा दौरे के दौरान कैंडोलिम के एक अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या करने की आरोपी है।

सेठ का अपने पति से तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। उसे आठ जनवरी को एक बैग में अपने बेटे का शव रखकर एक टैक्सी से ले जाते वक्त कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button