कोलम्बिया में बढ़ती हिंसा के बीच आपातकाल की स्थिति घोषित…

कोलम्बिया में बढ़ती हिंसा के बीच आपातकाल की स्थिति घोषित…

बोगाटो, कोलम्बिया में बढ़ती हिंसा और उग्रवाद के कारण राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र कैटाटुम्बो में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
श्री पेट्रो ने सोमवार को यह कदम हाल ही में नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के उग्रवादियों की ओऱ से किए गए हमलों के बाद उठाया, जिनमें करीब 80 लोगों की मौत हो गई और 11 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो गए। उन्होंने इन हमलों की निंदा की और कहा कि ईएलएन अब एक ऐसा सशस्त्र समूह बन गया है जो ड्रग तस्करी और अर्धसैनिक संस्कृति से अधिक प्रभावित है।
श्री पेट्रो ने कहा कि यह हिंसा और आतंकवाद देश की सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस संकट को समाप्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद से सशस्त्र बलों ने ईएलएन द्वारा धमकी दिए गए नागरिकों को बचाने के लिए अपने प्रयासों को तेज़ कर दिया है। खासकर, उन समुदायों को निशाना बनाया गया है जिनमें शांति समझौतों के तहत हिंसा से बचने वाले लोग और उनके परिवार शामिल हैं। इन समुदायों में टिओरामा, एल तारा, कंवेंसन, सान कैलिक्स्टो, हकारी और टिबू जैसे नगर पालिकाएं शामिल हैं, जहां ईएलएन के हमलों और धमकियों से नागरिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
सशस्त्र बलों ने इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य, प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। इन प्रयासों में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों और उनके परिवारों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही, नागरिकों को संघर्षरत क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button